अलीराजपुर।मध्यप्रदेश में बदमाश इस कदर बेखौफ हो गए हैं कि वो किसी घटना को अंजाम देने में नहीं कतरा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला एक वकील के साथ हुआ है. यहां कुछ बदमाशों ने वकील का किडनैप कर उसे अज्ञात जगह पर ले जाकर उसके साथ मारपीट की. जैसे ही इस घटना की जानकारी साथी वकीलों को लगी तो उन्होंने कोतवाली थाने का घेराव कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की.
वकील का अपहरण कर बदमाशों ने की मारपीट, अपहरणकर्ता गिरफ्तार - Kotwali Police
अलीराजपुर में बदमाशों ने एक वकील का किडनैप कर उसे अज्ञात जगह पर ले जाकर उसके साथ मारपीट की. जैसे ही इस घटना की जानकारी साथी वकीलों को लगी तो उन्होंने कोतवाली थाने का घेराव कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की.
![वकील का अपहरण कर बदमाशों ने की मारपीट, अपहरणकर्ता गिरफ्तार वकील का अपहरण कर मारपीट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5349572-thumbnail-3x2-mmm.jpg)
साथी वकील ने बताया कि वकील ज्ञानेश्वर परिहार अपने घर से कोर्ट के लिए जा रहे थे तभी जेल रोड़ पर स्थित टीवीएस शोरूम के सामने कुछ लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया और उनसे खींचतान करने लगे और फिर उन्हीं की बाइक के साथ बदमाश उन्हें उठा ले गए और फिर उनको हरसवाट ले गए जहां उनके साथ मारपीट की.
कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की घेराबंदी शुरु कर दी और हरसवाट गांव के पास वकील को अपहरणकर्ताओं से छुड़वाया. इस दौरान पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर सभी आरोपियों को थाने ले आई. फिलहाल पुलिस मामले की पूछताछ कर रही है.