अलीराजपुर। आमों की कई वैरायटी है, लेकिन मध्य प्रदेश में एक ऐसा आम फेमस है जिसके देश-विदेश में लोग दीवाने हैं. मध्य प्रदेश के फेमस नूरजहां आम के एक फल का वजन ही 3 किलो तक होता है. इस वजह से यह आम किलो के हिसाब से नहीं, बल्कि नग के हिसाब से बिकता है. बता दें कि यह आम भोपाल के आम महोत्सव में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहां इस एक आम की कीमत 1200 रुपए रखी गई है. वहीं अब इस नूरजहां आम की पॉलिटिक्स में भी एंट्री हो गई है. दरअसल, बड़वानी में आयोजित कांग्रेस के कार्यक्रम में कमलनाथ को ये नूरजहां आम भेंट किया गया है.
कमलनाथ को मिला नूरजहां आम:बता दें कि शुक्रवार को कमलनाथ बड़वानी जिले के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने यहां एक कार्यक्रम को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में उन्हें अलीराजपुर के फेमस आम नूरजहां को तोहफे के रूप में दिया गया. इस भेंट को लेकर कमलनाथ बेहद खुश नजर आए. जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष और विधायक मुकेश पटेल ने कठ्ठीवाड़ा के भरतराज भाई जादव के बगीचे से फेमस आम नूरजहां का एक फल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भेंट किया. इस गिफ्ट को कमलनाथ द्वारा प्रसन्नता से स्वीकार करते हुए तत्काल हेलीकॉप्टर में रख दिया गया.(Noorjahan Mango gift to Kamalnath)