अलीराजपुर। कोरोना महामारी के कारण कई गरीबों के सामने भरण पोषण का संकट पैदा हो गया है. ऐसे समय में समाजसेवी संगठनों और राजनीतिक दलों द्वारा लगातार गरीबों की मदद की जा रही है. इसी कड़ी में जयस के पदाधिकारी गांव-गांव जाकर लोगों को खाद्य सामग्री बांट रहे हैं.
जयस के पदाधिकारी कर रहे गरीबों की मदद, गांव-गांव जाकर बांट रहे राहत सामग्री
अलीराजपुर जिले में जयस के पदाधिकारी गांव-गांव जाकर लोगों को खाद्य सामग्री बांट रहे हैं. जिससे कोरोना की लड़ाई लड़ी जा सके.
माछलिया में 55, सुखीवावड़ी में 18,पुजारा की चौकी में 19, गुनी पिपरी फलिया बडदला में 21, दगडी फलिया गड़ात में 6, मायडा रोड़धू में 17, एवं विकासखण्ड कट्ठीवाड़ा के ग्राम अंधरझिरी में 35 परिवारों को राहत खाद्यान्न सामग्री बांटी गई है. जिसमें आटा, चावल, प्याज, नमक एवं मीठा तेल का वितरण कुल 171 जरूरतमंद परिवारों किया गया. वहीं मायडा रोडधा में भी गांम के सरपंच, आदिवासी समाज के नेताओं की उपस्थिति में खाद्यान्न का वितरण किया गया है. इस अवसर पर समाज के लोगों ने जयस संगठन के पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया है.