अलीराजपुर। जिले के आजाद भवन में दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना का ई-लोकार्पण सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वचूअर्ल माध्यम से किया. कार्यक्रम की शुरुआत सीएम ने कन्या पुजन से की. वहीं अपने संबोधन में उन्होंने हितग्राहियों से सीधा संवाद कर बताया कि योजना का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक मात्र 10 रूपये में भरपेट भोजन पहुंचाना है.
दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना की शुरूआत, 10 रुपये में मिलेगा भोजना - दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना
आजाद भवन में दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना का ई-लोकार्पण सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वचूअर्ल माध्यम से किया.
इस कार्यक्रम में रसोई केन्द्र के लिए अध्यक्ष रितेश डावर, उपाध्यक्ष संतोष परवाल सहित अन्य लोगों ने नगद राशि दान दी. इस दौरान सिटी मिशन मैनेजर रामस्वरूप साहु ने बताया कि दीनदयाल अंत्योदय रसोई केन्द्र प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुला रहेगा. जहां पर दीनदयाल रसोई योजना ऐप के माध्यम से मात्र 10 रुपये का भुगतान करने पर मोबाइल में एसएमएस प्राप्त होगा, जिसे दिखाकर भोजन किया जा सकेगा. बिना मोबाइल नंबर वाले व्यक्ति भी काउंटर पर ऑपरेटर के मोबाइल से पंजीयन कराकर भोजन कर सकेंगे. रविवार के दिन रसोई केन्द्र पर अवकाश रहेगा.