अलीराजपुर। साली को छोड़ने पत्नी के मायके पहुंचे एक जीजा के साथ जमकर मारपीट की गई. ससुराल के लोगों ने सभी के सामने पीटा और वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया. मारपीट के दौरान जब उसकी साली ने उसे बचाने की कोशिश की तो परिवार वालों ने उसके साथ भी मारपीट की.
ससुराल पहुंचे जीजा की रस्सी से पिटाई, वीडियो वायरल - Video of the fight viral
ससुराल पहुंचे एक जीजा की ससुराल वालों ने जमकर खबर ली. रस्सी से उसको पीटा और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया है.
![ससुराल पहुंचे जीजा की रस्सी से पिटाई, वीडियो वायरल video viral of beating](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6193665-thumbnail-3x2-kk.jpg)
जीजा को ससुरालियों ने पीटा
ससुराल पहुंचे जीजा की रस्सी से पिटाई
मारपीट का यह मामला बीते 15 दिन का है. 22 फरवरी को पीड़ित पक्ष की तरफ से इस मामले में एफआईआर की गई. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई आरोपियों को हिरासत में लिया है.
मारपीट का ये मामला चांदपुर थाना क्षेत्र के फलिया मऊ गांव का है. ससुरालियों ने अपने दामाद को क्यों पीटा इसके पीछे पैसे का लेनदेन बताया गया है. युवती से शादी करने के बाद दामाद ने ससुरालियों को 25 हजार रुपया नहीं दिया था. इसी बात को लेकर ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट कर दी.