अलीराजपुर।एक मकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. आगजनी की घटना अलीराजपुर जिले के खंडवा-बड़ौदा हाइवे मार्ग की है. पुलिस के मुताबिक चर्च के सामने बने एक मकान में आग लगने के दौरान मकान में परिवार के लोग मौजूद थे. इस दौरान परिवार के कुछ सदस्यों ने अपने आप को बचाने के लिए मकान की छत पर चढ़ गए.
अलीराजपुर: मकान में लगी भीषण आग, एक बुजुर्ग महिला झुलसी - अलीराजपुर
अलीराजपुर जिले के खंडवा-बड़ौदा हाइवे मार्ग पर एक मकान में भीषण आग लग गई, इस घटना में एक महिला बुरी तरह झुलस गई, जिसका रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया,
लोगों को बचाते रेस्क्यू कर्मी
लेकिन फिर भी इस हादसे में परिवार की एक बुजुर्ग महिला आग में झुलस गई, घटना की जानकारी लगते ही आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया, वहीं परिवार के सदस्यों को पुलिस ने रेस्क्यू कर बचाया, और घायल महिला को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा गया. जानकारी के मुताबिक आगजनी से मकान में रखा कीमती सामान जलकर खाक हो गया.