अलीराजपुर।जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे सांसद गुमान सिंह डामोर ने कांतिलाल भूरिया के सांसदों को बंधुआ मजदूर बताने वाले बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कांतिलाल को कहा कि वह खुद ही कांग्रेस के बंधुआ मजदूर हैं. बीजेपी के लोग जनता का काम किसी दबाव के बिना करते हैं.
अब बीजेपी सांसद ने कांतिलाल भूरिया को बताया कांग्रेस का बंधुआ मजदूर - alirajpur news
एमपी के बीजेपी सांसदों को पीएम मोदी का बंधुआ मजदूर बताने वाले कांतिलाल भूरिया को बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर ने कांग्रेस का बंधुआ मजदूर बता दिया है.
भूरिया के बयान पर गुमानसिंह डामोर का पलटवार
बता दें कि रविवार को केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल होने के लिए कांतिलाल भूरिया झाबुआ पहुंचे थे, जहां सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि भाजपा के सभी सांसद नरेन्द्र मोदी के बंधुआ मजदूर हैं. वह बिना शाह और मोदी के कहे कुछ नहीं कर सकते.
Last Updated : Nov 5, 2019, 12:16 AM IST