मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्क्रैप गोदाम में लगी भीषण आग, 20 लाख का कबाड़ जलकर राख - स्क्रेप व्यापारी के गोदाम में भीषण आग

अलीराजपुर जिले में स्क्रैप व्यापारी के गोडाउन में अचानक आग लग गई, जिसके चपेट में आने से लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया.

Godown caught fire
गोडाउन में लगी आग

By

Published : Oct 30, 2020, 5:46 PM IST

Updated : Oct 30, 2020, 10:53 PM IST

अलीराजपुर। जोबट शहर के इस्लामपुरा इलाके में उस वक्त हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई, जब एक स्क्रैप व्यापारी के गोदाम में भीषण आग लग गई, आगजनी की जानकारी लोगों ने जोबट नगर पंचायत को दी, लेकिन इसके बावजूद भी समय पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां नहीं पहुंची और देखते ही देखते सारा सामान जलकर राख हो गया. हालांकि, अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

गोडाउन में लगी आग

समय पर नहीं पहुंचा दमकल

दरअसल, शुक्रवार दोपहर लगभग 2 बजे अचानक स्क्रेप के गोडाउन में आग लग गई. जब स्थानीय लोगों ने धुआं उठता हुआ देखा, तो इलाके में भगदड़ की स्थिति बन गई. इस दौरान जोबट नगर पंचायत में जानकारी भी दी गई, लेकिन फिर भी दमकल नहीं पहुंची, जिसके चलते पूरा सामान आग में जल गया.

पढ़े:एसी गोडाउन में लगी आग, 70 लाख का माल जलकर खाक

20 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान

इस्लामपुरा इलाके में स्थित रसीद नाम के स्क्रैप व्यापारी के गोदाम में लगी आग के कारण गोडाउन में रखा करीब 2 लाख रुपए से ज्यादा का सामान जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है कि घटना के काफी देर बाद भी फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचा था, जिससे भारी नुकसान हुआ. फिलहाल मौके पर प्रशासन के कर्मचारी और अधिकारी मौजूद हैं, जो आग के कारणों का पता लगा रहे हैं.

Last Updated : Oct 30, 2020, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details