अलीराजपुर: जोबट थाना क्षेत्र के गांव उंडारी में बाल्टी में पानी रखना एक दंपती के लिए भारी पड़ गया. बाल्टी में सिर के बल डूबने से मासूम बच्चे की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, उंडारी के होली फलिया में बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. अचानक पानी की बाल्टी पर गिर जाने से उसकी मौत हो गई. परिजनों ने देखा तब तक बहुत देर हो चुकी थी. परिजन बच्ची को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोबट लाए. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Alirajpur News: पानी की बाल्टी में औंधे मुंह गिरी बच्ची, हुई मौत - Girl child died due to drowning in water bucket
अलीराजपुर जिले के जोबट थाना क्षेत्र के गांव उंडारी में खेलते समय पानी की बाल्टी में डूबने से डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. पुलिस मर्ग कायम कर जांच में लिया.
परिजनों को सौंपा शव: वहीं परिजन बच्ची को लेकर वापस अपने घर पहुंच गए. पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो तत्काल पुलिस उंडारी पहुंची. बच्ची को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. रविवार सुबह बच्ची के पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया है.
ऐसी घटना पहले भी आई सामने:अलीराजपुर में ऐसे ही घटना हो चुकी है. थाना क्षेत्र उदयगढ़ के ग्राम तलावद में 18 महीने का बच्चा खेल रहा था. आंगन में 20 लीटर की प्लास्टिक की बाल्टी आधी भरी हुई थी. खेल-खेल में अचानक बच्चा बाल्टी के पास जा पहुंचा और सिर के बल औंधे मुंह उसमें गिर गया था. यह घटना साल 2017 की है.