अलीराजपुर। जिले के उदयगढ़ में शुक्रवार को एक ही परिवार के पांच सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकले. जिसके बाद इलाके को कंटेंनमेंट जोन बनाया गया है. बताया जा रहा है कि परिवार के सभी सदस्य गुजरात के गौधरा में अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गए थे.
अलीराजपुर: उदयगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव - Corona Infection Alirajpur
अलीराजपुर जिले में पांच लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन सक्रिय हो गया है. फिलहाल इलाके को कंटेंटमेंट जोन बना दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल जिले के उदयगढ़ के एक ही परिवार के पांच सदस्यों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि यह परिवार बस स्टैंड क्षेत्र में ही रहता है. जिससे स्थानीय प्रशासन और भी सक्रिय नजर आ रहा है.
सीएमएचओ डॉक्टर प्रकाश ने बताया कि इस परिवार की एक महिला की मां का निधन बीते दिनों गुजरात के गोधरा में हो गया था, जिसके अंतिम संस्कार में शामिल होकर यह लोग तीन दिन पहले उदयगढ़ लौटे थे. जिसके बाद इनके सैंपल लिए गए थे, जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई है. डॉक्टर ढोके ने बताया कि स्वास्थ्य, राजस्व और पुलिस का अमला मौके पर पहुंच गया है, वह खुद भी मौके पर पहुंच रहे हैं.