अलीराजपुर।शहर में पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन करने के मामले में बीजेपी के जिला अध्यक्ष और पूर्व विधायक समेत 16 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है. मामला मंगलवार का है, जहां बिना अनुमति के बीजेपी नेताओं के द्वारा बस स्टैंड पर सीएम का पुतला जलाया गया था. बीजेपी नेता यहां एमपीपीएससी परीक्षा में भील जाति पर पूछे गए विवादित सवाल का विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे थे .
धारा 144 का उल्लंघन करने पर बीजेपी के 16 नेताओं पर FIR दर्ज - Controversial questions asked on Bhil caste
अलीराजपुर में धारा 144 के उल्लंघन करने के मामले में बीजेपी के 16 नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. बता दें की बिना अनुमति बीजेपी के नेता एमपीपीएससी परीक्षा में भील जाति पर पूछे गए विवादित सवाल का विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.
![धारा 144 का उल्लंघन करने पर बीजेपी के 16 नेताओं पर FIR दर्ज FIR registered against 16 BJP leaders](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5724589-thumbnail-3x2-ali.jpg)
मंगलवार को बीजेपी नेताओं के द्वारा एमपीपीएससी परीक्षा में भील जाति पर पूछे गए विवादित सवाल का विरोध प्रदर्शन किया गया था. इस दौरान सीएम कमलनाथ का पुतला भी जलाया गया. जिसको लेकर अलीराजपुर थाने में बीजेपी के 16 नेताओं पर एफआईआर दर्ज की गई है.
मामले में जिला अध्यक्ष वकील सिंह ठकराल, पूर्व विधायक नागर सिंह चौहन समेत 16 लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है. एसपी ने बताया कि जिले में धारा 144 लगाई है. इस दौरान बिना अनुमति के विरोध प्रदर्शन किया गया था. जो उल्लंघन की श्रेणी में आता है. मामले में 5 लोगों पर नामजद और 11 अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.