मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का दिखा ईद मिलादुन्नबी पर्व पर असर, ना निकला जुलूस और न बजा बैंड बाजा - ईद मिलादुन्नबी पर्व

कोरोना काल के चलते इस बार ईद मिलादुन्नबी का पर्व मुस्लिम समाज के लोगों ने बहुत ही सादगी के साथ मनाया.

Eid Miladunbi festival
ईद मिलादुन्नबी पर्व

By

Published : Oct 30, 2020, 2:51 PM IST

अलीराजपुर।कोरोना काल के चलते इस बार ईद मिलादुन्नबी का पर्व मुस्लिम समाज के लोगों ने बहुत ही सादगी के साथ मनाया. इस दौरान ना तो बैंड बाजे थे और ना ही कोई जुलूस. बिना भीड़भाड़ के लोगों ने घरों के आंगन में रहकर ही इस त्योहार को उत्साह पूर्वक मनाया. मुस्लिम समाज के लोगों ने गली मोहल्लों को रंग-बिरंगे सजावट से सजाया और इस त्योहार का आनंद लिया. वैसे तो मुस्लिम समाज इस पर्व को बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया करता है. लेकिन कोरोना वायरस के चलते प्रशासन की गाइडलाइन के हिसाब से इस बार पर्व को मनाया गया.

शहर के काजी ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन के हिसाब से ही समाज के लोगों ने इस पर्व को सादगी पूर्वक मनाने का निर्णय लिया था और समाज के लोगों ने सादगी के साथ इस पर्व को मना कर कोरोना महामारी से लड़ने का मैसेज दिया है.

वहीं उन्होंने देश और प्रदेश वासियों को ईद मिलादुन्नबी के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी और लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस पूरे देश व विश्व में फैला हुआ है ऐसे में हम सबको समझना होगा और भीड़-भाड़ करने से बचना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details