अलीराजपुर।आदिवासी बाहुल्य अलीराजपुर जिले के एक किसान ने फसल पर ट्रैक्टर चला दिया. दरअसल जिलेभर में फसल में बीमारी लगने से खड़ी फसले पीली पड़ चुकी है. इस फसल को अब और पालना किसान के लिए भी घाटे का सौदा हो रहा है. ऐसे में फसलों पर लग रही बीमारी से परेशान एक किसान ने खड़ी फसल को ही नष्ट कर दिया और खेतों पर ट्रैक्टर चला कर खेत की सफाई कर रहे हैं.
फसल में लगी बीमारी से किसान परेशान, ट्रैक्टर चला कर रहे खेत की सफाई - Farmer upset due to crop disease
अलीराजपुर जिले में फसलों पर लग रही बीमारी से परेशान एक किसान ने खड़ी फसल को ही नष्ट कर दिया है.
किसानों का कहना है की उसकी उड़द की फसल मे कीड़े पड़ चुके हैं और फसल पीली हो गई है ऐसे में अब वो क्या करें. न तो सरकार सुध ले रही है न ही अधिकारी. किसान ने बताया की फसल लगाने में उसने करीब 20से 25 हजार रुपए खर्च किये थे और अब उसे उखाड़ फेंकने पर भी खर्चा करना पड़ रहा है. किसानों ने सरकार से उनकी ओर ध्यान देने और मुआवजा देने की मांग की है.
क्यों हुआ नुकसान
समय अनुसार बारिश नहीं होने के बाद भी इन दिनों सभी फसलें खेतों में लहलहा रही हैं. लेकिन गत कई दिनों से लगातार बारिश होने के बाद मूंग की फसल में लट का प्रकोप ज्यादा बढ़ गया है. पिछले कई दिनों से लट के प्रकोप के चलते मूंग की फसल में नुकसान हो रहा है.