अलीराजपुर। जिला अस्पताल में डॉक्टर विजय मण्डलोई के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जहां मरीज के परिजन ने डॉक्टर के साथ मारपीट और अभद्रता की. साथ ही हॉस्पिटल में भी तोड़फोड़ की गई. कोतवाली पुलिस ने डॉक्टर से मारपीट करने वाले युवक को पकड़कर मामला दर्ज कर लिया है.
मरीज के परिजन ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के साथ की मारपीट, आरोपी गिरफ्तार - आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अलीराजपुर के कोतवाली थाने के अंतर्गत जिला अस्पताल में मरीज के परिजन ने डॉक्टर से मारपीट की. साथ ही अस्पताल में तोड़फोड़ भी की गई. वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
![मरीज के परिजन ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के साथ की मारपीट, आरोपी गिरफ्तार victim doctor](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7376356-thumbnail-3x2-img.jpg)
डॉक्टर के मुताबिक सड़क दुर्घटना में दो लोगों को अस्पताल लाया गया था. जिसमे से एक युवक की पहले ही मौत हो चुकी थी और एक घायल था. वे मरीज का चेकअप ही कर रहे थे. उनके साथ परिजन ने मारपीट करना शुरू कर दिया. हादसे के बाद सभी डॉक्टर अलीराजपुर कोतवाली थाने पर पहुंचे और मामला दर्ज करवाया है.
आए दिन डॉक्टर्स के साथ मारपीट के मामले सामने आते हैं. जान बचाने वाले डॉक्टर्स के साथ ही लोग इस तरह की हरकत करने लगते हैं. वहीं इस मामले में डॉक्टर से हुई मारपीट के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आरोपी शख्स ने डॉक्टर के साथ मारपीट भी की थी. वहीं पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर मामले की जांच शुरू कर दी है.