अलीराजपुर।नर्मदा नदी से सटे झंडाना गांव में बुधवार की रात भूकम्प के झटके महसूस किए. रात 8.40 मिनट पर पहला फिर देर रात 3 बजे दूसरा झटका महसूस किया गया. वहीं सुबह भी हल्की सी जमीन में हलचल महसूस की गई.
झंडाना गांव में महसूस हुए भूकम्प के झटके, कुछ मकानों में आयी दरार - Cracks in houses
अलीराजपुर के झंडाना गांव में बुधवार की रात तीन बार भूकम्प के झटके महसूस किए गए. इससे कुछ मकानों में दरारें भी आयी हैं.
झंडाना गांव
गांव वालों ने बताया कि बुधवार को गांव में तीन बार भूकंप के झटके लगे. इन झटकों से कुछ मकानों में दरारें भी आई हैं. झटकों से गांव के लोग दहशत में हैं. वहीं अधिकारियों का कहना है की जमीन में हलचल की जानकारी उन्हें भी लगी है और इस मामले में उन्होंने उच्च अधिकारियों को जानकारी दे दी है. फिलहाल जमीन में हलचल आई कि नहीं या कोई दूसरा कारण है ये तो टेक्निकल की टीम ही बता पाएगी.
Last Updated : Sep 26, 2019, 11:09 PM IST