मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला पंचायत अध्यक्ष ने ग्रामीण क्षेत्रों का किया दौरा, रोजगार कार्य की गति बढ़ाने के दिए निर्देश - जिला पंचायत अध्यक्ष ने रोजगार कार्य की गति बढ़ाने के दिए निर्देश

अलीराजपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता चौहान ने उदयगढ़ जिला पंचायत के ग्रामों का दौरा कर रोजगार मुल्क कार्यों की गति बढ़ाने के लिए कहा है. साथ ही बाहर से आए मजदूरों को पर्याप्त मात्रा में मजदूरी देकर कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए हैं.

District Panchayat President visits rural areas in Alirajpur
जिला पंचायत अध्यक्ष ग्रामीण क्षेत्रों का किया दौरा

By

Published : Jun 6, 2020, 2:22 PM IST

अलीराजपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता चौहान ने गुरूवार को उदयगढ़ जपं के छारवी, आंबी, झिरी, कोटड़ा ग्रामों का दौरा कर वहां चल रहे शासकीय कार्यों का मुआवना किया. जिला पंचायत अध्यक्ष पंचायतों में रोजगार मुल्क कार्यों को तेजी से करने के निर्देश दिए हैं.

जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ जिला पंचायत सीईओ पवन शाह, सहायक यंत्री राजेश ठाकुर, उपयंत्री मानसिंह वास्कले, रविन्द्र नरगावे सहित सचिव और रोजगार सहायक मौजूद थे. जिला पंचायत अध्यक्ष चौहान ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के चलते गुजरात और अन्य राज्यों में मजदूरी कर रहे लोग वापस जिले में आ चुके हैं. वहीं जल्द ही मानसून सक्रिय होने वाला है. ऐसे समय में बाहर से आए हुए मजदूरो को भी पर्याप्त मात्रा में मजदूरी मिलते हुए सभी कार्य तेजी से करने होंगे तभी मानसून का पानी का संग्रहण किया जा सकेगा. जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता चौहान ने इस दौरान चेक डेम निर्माण कार्य का भी मुआयना किया.

गांव में सरपंच नहीं तो विकास कार्य कैसे होंगे

अपने दौरे के दौरान जिपं अध्यक्ष अनीता चौहान को जब इस बात की जानकारी मिली कि ग्राम पंचायत आंबी, कोटड़ा से निर्वाचित सरपंच काफी सालों से इंदौर में रहकर गार्ड की नौकरी कर रहा है. जिसके चलते गांव में होने वाले विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं. इस बात की जानकारी लगते ही उन्होंने जिला पंचायत सीईओ से सरपंच के बारे में पूछताछ की तो जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि सरपंच गोरधन मोरी कब गांव में आता है, इसका पता गांव वालों को भी नहीं लगता है. जिस पर जिपं अध्यक्ष चौहान ने कहा कि गांव में सरपंच नहीं होगा तो गांव का विकास कैसे होगा. जिम्मेदार जनप्रतिनिधि ही गांव की अनदेखी करेंगे तो फिर गांव की जिम्मेदारी कौन लेगा. इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं का जा सकती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details