अलीराजपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता चौहान ने गुरूवार को उदयगढ़ जपं के छारवी, आंबी, झिरी, कोटड़ा ग्रामों का दौरा कर वहां चल रहे शासकीय कार्यों का मुआवना किया. जिला पंचायत अध्यक्ष पंचायतों में रोजगार मुल्क कार्यों को तेजी से करने के निर्देश दिए हैं.
जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ जिला पंचायत सीईओ पवन शाह, सहायक यंत्री राजेश ठाकुर, उपयंत्री मानसिंह वास्कले, रविन्द्र नरगावे सहित सचिव और रोजगार सहायक मौजूद थे. जिला पंचायत अध्यक्ष चौहान ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के चलते गुजरात और अन्य राज्यों में मजदूरी कर रहे लोग वापस जिले में आ चुके हैं. वहीं जल्द ही मानसून सक्रिय होने वाला है. ऐसे समय में बाहर से आए हुए मजदूरो को भी पर्याप्त मात्रा में मजदूरी मिलते हुए सभी कार्य तेजी से करने होंगे तभी मानसून का पानी का संग्रहण किया जा सकेगा. जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता चौहान ने इस दौरान चेक डेम निर्माण कार्य का भी मुआयना किया.