अलीराजपुर। जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुरभि गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित हुई. बैठक में आगामी वर्षाकाल के दौरान आपदा एवं बचाव संबंधी प्रबंधों को लेकर की जाने वाली तैयारियों की रणनीति पर चर्चा की गई. कलेक्टर गुप्ता ने जल संसाधन, आरईएस विभाग प्रमुखों को निर्दे दिए कि वे तालाबों का निरीक्षण करें एवं आवयकता अनुसार सुधार संबंधित कार्य समय सीमा पूर्व पूर्ण कराए.
बैठक में चर्चा हुई कि नगरीय क्षेत्र में नदी-नालों की वर्षा पूर्व सफाई, जल बहार की रूकावटों को हटाने की कार्रवाई समय सीमा में की जाए. जिले में समस्त मार्गों पर वर्षाकाल में आवागमन सुगम रहे इसके लिए पुल-पुलियाओं, रपटों आदि का सुधार कार्य एवं पुल पुलियाओं पर सुरक्षा संबंधित सूचना बोर्ड अनिवार्य रूप से स्थापित करें.