अलीराजपुर।जिले में आगामी बरसात के समय में आपदा प्रबंधन को लेकर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एक बैठक की गई. जिसमें पुलिस अधीक्षक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे. बैठक में कलेक्टर ने आपदा प्रबंधन को लेकर सभी विभागों को जरूरी निर्दश दिए हैं.
कलेक्टर ने जल संसाधन एवं आरईएस विभाग के अधिकारियोंं को निर्देश दिए कि वे तालाबों का निरीक्षण करें. जहां जरूरत हो वहां समय-सीमा में सुधार कार्य करवाए जाएं. नगरीय क्षेत्र में नदी-नालों की बरसात से पहले सफाई की जाए. साथ ही जल बहाव की रुकावटों को हटाने का काम समयसीमा पर किया जाए. इसके अलावा बरसात के समय में आवागमन सुगम करने के लिए पुल-पुलियाओं, रपटों आदि का सुधार कार्य किया जाए. साथ ही वहां पर सुरक्षा संबंधित सूचना बोर्ड लगाया जाए. आकाशीय बिजली एवं बज्रपात संबंधित जानकारी एवं बचाव उपायों के बारे में लोगो को जागरूक किया जाए. पीएचई अमले को साफ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि वर्षाजनित रोगों की रोकथाम के लिए दवाओं की समुचित व्यवस्था करें. ऐसे ही निर्देश पशु चिकित्सा विभाग को भी दिए गए हैं. वहीं जिला आपूर्ति विभाग को खाद्यान्न भंडारण एवं वितरण हेतु समुचित प्रबंधों को तय दिशा निर्देशानुसार सुनिश्चित करने के निर्देश हैं.