अलीराजपुर। मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में स्पेशल डीजी राजेन्द्र कुमार मिश्रा ने कंट्रोल रूम में राजस्व, पुलिस, बैंकर्स, सहकारिता, न्याय विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी की बैठक ली. बैठक में डीजी ने चिटफंड कंपनियों और अन्य वित्तीय संस्थाओं के माध्यम से किए जाने वाले आर्थिक अपराधों पर अंकुश लगाने और आमजन को इससे बचाव के लिए किए जाने वाले प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि आमजन से फ्राॅड करके बेनामी संपत्ति एकत्र करने वालों पर भी पैनी नजर रखकर कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाए.
बैठक में उन्होंने चैंक बाउंस, आर्थिक अपराधों सहित अन्य अपराधों की थानावार समीक्षा करते हुए उक्त प्रकरणों के निराकरण के लिए निर्देश दिए. फरार अपराधियों के विरूद्ध की जाने वाली कार्रवाई के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.