मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Tulsi Vivah अलीराजपुर में धूमधाम से मनी देव दीपावली, रामंदिर में विधि-विधान से हुआ तुलसी विवाह - अलीराजपुर में धूमधाम से मनी देव दीपावली

अलीराजपुर में देवउठनी एकादशी पर बड़ी धूमधाम रही. एक ओर देव दीपावली का जश्न मन रहा था. वहीं दूसरी ओर माता तुलसी और शालीग्राम का विवाह भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया. राममंदिर में सम्पन्न हुए इस विवाह समाराेह में सभी क्षेत्रीय लोगों ने भाग लिया. विवाह के समस्त रीति रिवाज भी निभाए गए. विदाई के समय दान-दहेज के रूप में बर्तन कपड़े आदि भी कन्या पक्ष की ओर से वर पक्ष को दिए गए. (dev diwali with pomp in alirajpur) (tulsi marriage was done according in Ram temple)

tulsi marriage was done according in Ram temple
रामंदिर में विधि विधान से हुआ तुलसी विवाह

By

Published : Nov 5, 2022, 10:05 PM IST

अलीराजपुर।नानपुर में देवउठनी एकादशी पर वाणी समाज द्वारा भगवान शालिग्राम व तुलसी जी का विवाह पूरे गाजे-बाजे के साथ रचाया गया. इसके साथ ही देव दीपावली भी धूमधाम से मनाई गई. विवाह रामचौक स्थित राममंदिर में विधिविधान से पंडित विजय नागर व पंडित अंतिम त्रिवेदी ने सम्पन्न कराया. विवाह में वरपक्ष की ओर से मनीष हीरालाल वाणी बारात लेकर पूरे नगर में ढोल बाजे के साथ वधु पक्ष के मनीष नगिनलाल के घर अर्थात राममंदिर पर लेकर पहुंचे. जहां पूरे बारातियों का स्वागत सत्कार किया गया. (dev diwali with pomp in alirajpur) (all rituals of marriage were performed)

Tulsi Vivah Shubh Muhurt क्यों है खास तुलसी विवाह, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के साथ अनुष्ठान का तरीका

विवाह की सारी रस्में निभाई गईंः विवाह के दौरान माता-बहनों ने आतिशबाजी कर नाच गाना किया गया. राममंदिर का प्रांगण विवाह की रस्मों से सराबोर रहा. विवाह के समय माता बहनों ने मंगल गीत के साथ हल्दी मेहंदी रस्म कर आनंदित रही. वर पक्ष की ओर से दहेज में बर्तन कपड़े सहित आवश्यक वस्तु भेंट की गई. सात फेरे लगाकर विवाह की सभी रस्में पूरी की गई. विदाई के दौरान डीजे पर भावुक गीत पर माता व बहनों के साथ हर वर्ग का व्यक्ति रो रहा था. पूरे पांडाल में हर एक व्यक्ति ने तुलसी जी को गले लगकर विदाई दी गई. बारात पुनः वर पक्ष के घर गई, जहां भगवान शालिग्राम के विवाह की अंतिम रस्म पूर्ण कर प्रसादी बांटी गई. (dev diwali with pomp in alirajpur) (tulsi marriage was done according in Ram temple)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details