अलीराजपुर। जिले के बरझर पुलिस चौकी अन्तर्गत रिगोल में दो बहनों की सोमवार सुबह कुएं में लाश मिली है, जो घर से रविवार शाम 5 बजे चक्की पर आटा पिसवाने निकली थी. फिलहाल मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौका स्थल पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
कुएं में मिली दो बहनों की लाश, हत्या या आत्महत्या ? - Dead body of sisters in well
कुएं में दो बहनों की लाश मिलने का मामला सामने आया है, जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पढ़िए पूरी खबर..
कुएं के पास मिले शराब के डिब्बे
जब खेत मालिक पुजीया का बेटा खेत पहुंचा, तब उसने 20 फीट कुएं में दो लड़कियों की लाश देखी, जिसके बाद तत्काल ग्रामीणों को सूचना दी गई. इसके बाद तुरंत चौकी प्रभारी आरएस मकवाना को जानकारी दी गई. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पंचनामा बनाकर कार्रवाई शुरु की, जिसमें कुएं के पास शराब के टीन सहित शराब के चार डब्बे भी मिले. फिलहाल पुलिस ने दोनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिसके बाद ही आगे का खुलासा हो पाएगा.
पढ़े:दो सगी बहनों की कुएं में मिली लाश को पुलिस मान रही आत्महत्या, परिजन बता रहे हत्या
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवात्सव ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम सहित एफएसएल पहुंच गई, जहां पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है. जल्द ही मौत के कारणों का पता लगा लिया जायेगा.