अलीराजपुर। देशभर में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. वहीं जिन जिलों में कोरोना के मामले खत्म होने या न के बराबर थे वहां फिर से कोरोना अपनी दस्तक दे रहा है.
वहीं अलीराजपुर में कोरोना वायरस ने फिर से दस्तक दे दी है. पिछले दिनों कुछ सैंपल भेजे गए थे, जिसमें एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है. हालांकि यह युवक शहडोल का रहने वाला है, सीएमएचओ डॉ प्रकाश ढोके ने बताया कि जिस युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है वह श्रमिक है और अपने साथियों के साथ अपने शहर जा रहा था.