अलीराजपुर।देश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर संविधान दिवस मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में जिले में भी संविधान दिवस के अवसर पर समस्त शासकीय कार्यालयों मे संविधान दिवस मनाया गया.
इस दौरान कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अधिकारी और कर्मचारियों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा 'संविधान की उद्देशिका' के वाचन को लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से सुना और देखा.
पढ़े:संविधान दिवस पर शासकीय स्कूलों में कार्यक्रम का आयोजन
26 नवम्बर 1949 से ही देश संविधान दिवस मनाता आ रा है. इसी के चलते शासकीय कार्यालयों में इस दिवस को मनाया गया. साथ ही कई कार्यक्रम आयोजित किए गए.
अधिकारी और कर्मचारियों ने ली शपथ
कार्यक्रम के तहत अधिकारियों और कर्मचारियों ने चन्द्रशेखर आजाद नगर एसडीएम राकेश परमार के नेतृत्व में संविधान की उद्देशिका की शपथ ली. इस अवसर पर विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे.