अलीराजपुर। कोरोना वायरस के चलते आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह से ठप पड़ी हुई थी, जिसे पटरी पर लाने की दोबारा कोशिश की जा रही है. हालांकि इस दौरान लोगों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है, लेकिन फिर भी मध्य प्रदेश में लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा हो रहा है.
अलीराजपुर: यूथ कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर पीएम मोदी का किया विरोध - PM effigy burnt in Alirajpur
प्रदेश भर में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर सोन्डवा ओर छकतला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर जमकर प्रदर्शन किया .
प्रतिदिन बढ़ रहे कीमतों के चलते उपभोक्ताओं को मंहगाई की मार झेलनी पड़ रही है. इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश भर में जगह-जगह बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में जिले के सोन्डवा ओर छकतला में युवा कांग्रेस ने 1 जुलाई यानि बुधवार को बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर प्रदर्शन किया.
छकतला में युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर गांव के मुख्य चौराहे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर जमकर प्रदर्शन किया. उसके बाद बढ़ते बिजली बिल और कटौती को लेकर बापू पटेल ने बिजली विभाग के कर्मचारी को ज्ञापन भी सौंपा. वहीं दूसरी तरफ सोन्डवा में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध कर सोन्डवा बस स्टैंड पर पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका.