अलीराजपुर। जिले के कांग्रेस विधायक और कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कलेक्टर कार्यालय पर सांकेतिक धरना देकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. दरअसल गुजरात में अलीराजपुर जिले के हजारों मजदूर फंसे हुए हैं और उन मजदूरों को लाने के लिए सरकार से कांग्रेस पार्टी ने मांग की है की, बसों के द्वारा मजदूरों को वापस उनके गांव लाया जाए, लॉकडाउन होने के चलते उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो चुकी है और वो परेशानी में अपना जीवन यापन कर रहे हैं. ऐसे हालातों में सरकार को चाहिए कि, इन मजदूरों को सहारा दे और वापस अपने क्षेत्र में लाने का काम किया जाए.
कांग्रेस विधायक ने की गुजरात से फंसे प्रदेश के मजदूरों को वापस बुलाने की मांग - coid 19
अलीराजपुर में कांग्रेस विधायक और कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने गुजरात में फंसे जिले के मजदूरों को वापस लाने के लिए धरना देकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.
कांग्रेस विधायक मुकेश पटेल, जोबट विधायक कलावती भूरिया, कांग्रेस जिला अध्यक्ष महेश पटेल ने कलेक्ट्रेट के बाहर सांकेतिक धरना देकर कलेक्टर सुरभि गुप्ता को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. इन लोगों की ओर से ज्ञापन में मांग रखी गई है कि, गुजरात राज्य में बड़ी संख्या में अलीराजपुर जिले के मजदूर फंसे हुए हैं, और उनकी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हो चुकी है. जिसके चलते उन लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे हालातों में मध्य प्रदेश सरकार को चाहिए कि, फंसे हुए मजदूरों को वापस अपने प्रदेश लाया जाए और उनकी परेशानियों को दूर किया जाए.