अलीराजपुर। जिले के जोबट इलाके में दो कांग्रेसी नेताओं के बीच विवाद हो गया, विवाद ऐसा बढ़ा की गोली चलाने तक की नौवत आ गई. बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता सुमेर सिंह अजनार और कमरू अजनार के बीच गिट्टी खदान को लेकर विवाद चल रहा था. इस पूरी घटना को वहां मौजूद कमरू अजनार के साथियों ने मोबाइल में कैद कर लिया, जिसके बाद कमरू अजनार के साथियों ने उदयगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस ने सुमेर सिंह अजनार को गिरफ्तार कर लिया.
घटना रविवार दोपहर की है जब कमरू अजनार के लोग खदान में अपना काम कर रहे थे तभी सुमेर सिंह अपने गन मैन के साथ आया और विवाद करने लगा और विवाद बढ़ने पर फयरिंग भी कर दी, फायरिंग में कमरू अजनार का भाई घायल हो गया है.
खदान के लेकर कांग्रेस नेता ने अपनी ही पार्टी के नेता को मार दी गोली कमरू ने बताया कि सुमेर सिंह बिना परमिट के खदान लचा रहा था, जिसकी शिकायत हमने अधिकारियों और मंत्रियों से की थी, आकोरी ते खिलाफ बिजली विभाग में चार सौ बीसी सहित कई प्रशासनिक जांच चल रही हैं. इसी बात से आरोपी नाराज था और डरा धमका कर कमरू पर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहा है.
कमरू अजनार ने बताया कि जब उनका स्टाफ खदान के पास काम कर रहा था, तभी सुमेर सिंह अपने गन मैन के साथ आया और विवाद करने लगा. सूचना मिलते ही कमरू मौके पर पहुंचा तो आरोपी ने गोली चला दी, फायरिंग के दौरान कमरू के छोटे भाई को गोली का छर्रा लगा है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उदयगढ़ थाना प्रभारी श्रीवर्मा ने बताया कि घटना के वक्त सुमेर सिंह के पास 315 बोर की बंदूक और गनमैन के पास 12 बोर की बंदूक थी, जिससे गोली चलाई गई है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.