मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ सरकार ने एक साल में सिर्फ लोगों को ठगा, बच्चों को भी कर गई 'नंगा': बीजेपी - प्रेसवार्ता का आयोजन

कांग्रेस के एक साल पूरा होने पर बीजेपी ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि एक साल में सरकार ने सिर्फ लोगों को ठगा है.

BJP leaders press conference
बीजेपी नेताओं ने की प्रेसवार्ता

By

Published : Dec 18, 2019, 10:15 PM IST

Updated : Dec 18, 2019, 11:19 PM IST

अलीराजपुर। कमलनाथ सरकार के एक साल पूरा होने पर अलीराजपुर बीजेपी ने प्रेसवार्ता कर सरकार की नाकामियां गिनाई, इस दौरान जिलाध्यक्ष वकील सिंह ठकराल व पूर्व विधायक नागर सिंह चौहान ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए.

बीजेपी नेताओं ने की प्रेसवार्ता

ठकराल ने कहा कि इस एक साल में कांग्रेस सरकार चलाने में विफल रही है. मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा हो गया है. पर इस सरकार ने ऐसा कुछ भी नहीं किया है, जिससे जनता ये मान सके कि सरकार ने कुछ किया है. ढेर सारे वादे इन्होंने किए थे, पर काम कुछ भी नहीं किया है. कर्जमाफी के नाम पर लोगों को सिर्फ ठगा है.

पूर्व विधायक चौहान ने कहा कि कांग्रेस जश्न मना रही है, लेकिन कांग्रेस को जश्न मनाना ही नहीं चाहिए क्योंकि पिछले एक साल में केवल भ्रष्टाचार हुआ है. किसान, मजदूर और युवा परेशान हैं. एक साल के अंदर कांग्रेस जिले में कोई भी नई योजना लेकर नहीं आई. सर्व शिक्षा अभियान के तहत छोटे बच्चों को मिलने वाली पोशाक राशि में भी कांग्रेस ने घोटाला किया है.

Last Updated : Dec 18, 2019, 11:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details