अलीराजपुर। जिले भर में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग ने भी चेतावनी जारी की है. इसी के मद्देनजर कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी सुरभि गुप्ता ने समस्त राजस्व विभाग के अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व अमला सहित मैदानी अमले को चौकसी रखने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
अलीराजपुर: बारिश ने बरपाया कहर, कलेक्टर ने दिए विशेष निर्देश - अलीराजपुर में भारी बारिश
अलीराजपुर जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते कलेक्टर ने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को नदी, तालाब, डैम, नालों पर विशेष ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया है.
उन्होंने नदी, तालाब, डैम, नालों, रपटों सहित बहाव वाले क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखने संबंधित आवश्यक निर्देश भी जारी किए हैं. साथ ही तेज बारिश के चलते आमजन से सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील की गई है.
जिले भर में आपदा की सूचना संबंधित कंट्रोल रूम को भी स्थापित किया गया है, जहां मदद पहुंचाने के लिए संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय के कक्ष क्रमांक-29 में दिन-रात संचालित हो रहा है. इस कंट्रोल रूम का संपर्क नंबर 07394-233045 भी जारी किया गया है, ताकि लोगों को विपत्ति से बचाया जा सकें.