अलीराजपुर। जिला कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह के निर्देश पर समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, आरआई सहित राजस्व विभाग के अमले ने 100 से अधिक आंगनबाडी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया. अधिकारियों ने आंगनबाड़ी केन्द्र खुलने, बच्चों की उपस्थिति, बच्चों को नाश्ता, भोजन आदि प्रदान करने की स्थिति का जायजा लिया. इसी तरह एक दूसरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब जब्त की है.
आंगनबाड़ी का किया निरीक्षण: कलेक्टर ने आंगनबाडी केन्द्रों की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण कराते हुए मैदानी स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने आंगनबाडी केन्द्र संचालन में कोताही बरतने वाले स्टाॅफ व सेक्टर सुपरवाइजर को सुधार के लिए निर्देष दिए. कलेक्टर के निर्देष पर आज एसडीएम, एसडीएम जोबट डीएन सिंह, एसडीएम सोंडवा प्रियांषी भंवर सहित राजस्व अधिकारी ने जिलेभर के अलग-अलग क्षेत्र के 100 से अधिक आंगनबाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया.