मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अलीराजपुर में आदिवासियों के रंग में रंगे CM शिवराज, बोले- भगोरिया सांस्कृतिक धरोहर, इसे राजकीय पर्व बनाएंगे

अलीराजपुर के भगोरिया मेले में सोमवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह संग शामिल हुए. आदिवासी वेशभूषा में दिखे शिवराज ने यहां भगोरिया नृत्य भी किया.

shivraj announce bhagoriya become state festival
अलीराजपुर में सीएम शिवराज ने मनाया भगोरिया पर्व

By

Published : Mar 6, 2023, 10:17 PM IST

अलीराजपुर में सीएम शिवराज ने मनाया भगोरिया पर्व

अलीराजपुर।मध्यप्रदेश में इन दिनों भगोरिया मेलों की धूम मची है. प्रदेश के जनजातीय इलाकों में इस त्योहार का शुभारंभ होली के 1 सप्ताह पहले ही हो जाता है. इसमें आदिवासी समाज के लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. सोमवार को ऐसे ही मेले में शिरकत करने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ अलीराजपुर पहुंचे. उन्होंने मेले में सम्मिलित होकर पारंपरिक वेशभूषा धारण करते हुए जमकर भगोरिया नृत्य किया.

भगोरिया मेले में शामिल हुए सीएम शिवराज:सीएम शिवराज पत्नी साधना संग सर्किट हाउस से पारंपरिक वेशभूषा धारण कर खुली जीप से बस स्टैंड स्थित सभा स्थल पहुंचे. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण ढोल-मांदल की थाप पर पारंपरिक वेशभूषा पहनकर भगोरिया नृत्य करते हुए आगे-आगे चल रहे थे. सीएम शिवराज ने भगोरिया में सम्मिलित लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किया. बस स्टैंड पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, "ये त्योहार हमारे जीवन मूल्य और उत्सव के इस पल को आनंदित करने वाले हैं." इस दौरान उन्होंने घोषणा भी की कि भगोरिया को राजकीय पर्व के रूप में मनाते हुए इसे सांस्कृतिक धरोहर के रूप में स्थान दिया जाएगा. उन्होंने अलीराजपुर में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की. इसके साथ ही सीएम ने कई योजनाओं के जल्द लोकार्पण की बात भी कही.

भगोरिया मेले से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें...

अलीराजपुर में सीएम शिवराज ने मनाया भगोरिया पर्व

नशामुक्ति शपथ ग्रहण समापन कार्यक्रम:धार जिले के मनावर विधानसभा के ग्राम बालीपुर में सीएम शिवराज के मुख्य आतिथ्य में आयोजित ब्रह्मलीन संत गजानन महाराज का 103वां जन्मोत्सव मनाया गया. इसके साथ ही वृहद नशामुक्ति शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ. सीएम शिवराज पत्नी के साथ बालीपुर धाम पहुंचे, जहां ब्रह्मलीन गजानंद जी महाराज के चरणों में पुष्प अर्पित किए. इसके बाद सीएम शिवराज ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "यहां पूज्य स्वामी जी ने लाखों लोगों को सद्बुद्धि और सन्मार्ग का रास्ता दिखाया है. मध्यप्रदेश के साथ-साथ धार की पवित्र धरती पर नशामुक्ति और लोगों को निरोग करने का अभियान चल रहा है. जो काम सरकार नहीं कर पाती है, वह संतों के आशीर्वाद से सहज ही सिद्ध हो जाते हैं. नशा नाश की जड़ है, बुद्धि भी खराब करता है. इससे स्वास्थ्य खराब होता है और परिवार भी परेशान होता है. हमने तय किया है कि 1 अप्रैल से शराब के सभी अहाते बंद कर दिए जाएंगे."

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details