अलीराजपुर।मध्यप्रदेश में इन दिनों भगोरिया मेलों की धूम मची है. प्रदेश के जनजातीय इलाकों में इस त्योहार का शुभारंभ होली के 1 सप्ताह पहले ही हो जाता है. इसमें आदिवासी समाज के लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. सोमवार को ऐसे ही मेले में शिरकत करने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ अलीराजपुर पहुंचे. उन्होंने मेले में सम्मिलित होकर पारंपरिक वेशभूषा धारण करते हुए जमकर भगोरिया नृत्य किया.
भगोरिया मेले में शामिल हुए सीएम शिवराज:सीएम शिवराज पत्नी साधना संग सर्किट हाउस से पारंपरिक वेशभूषा धारण कर खुली जीप से बस स्टैंड स्थित सभा स्थल पहुंचे. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण ढोल-मांदल की थाप पर पारंपरिक वेशभूषा पहनकर भगोरिया नृत्य करते हुए आगे-आगे चल रहे थे. सीएम शिवराज ने भगोरिया में सम्मिलित लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किया. बस स्टैंड पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, "ये त्योहार हमारे जीवन मूल्य और उत्सव के इस पल को आनंदित करने वाले हैं." इस दौरान उन्होंने घोषणा भी की कि भगोरिया को राजकीय पर्व के रूप में मनाते हुए इसे सांस्कृतिक धरोहर के रूप में स्थान दिया जाएगा. उन्होंने अलीराजपुर में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की. इसके साथ ही सीएम ने कई योजनाओं के जल्द लोकार्पण की बात भी कही.