अलीराजपुर।शहर में चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया था. इस कार्यक्रम में जिले के कलेक्टर और प्रशासनिक अधिकारी सहित इलाके के बीजेपी सांसद भी शामिल हुए. इस दौरान सांसद ने आजाद की अष्टधातु से बनी प्रतिमा पर काला पेंट पुता देख इसके विरोध में धरने पर बैठ गए.
चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर काला पेंट देख बीजेपी सांसद बैठे धरने पर, कलेक्टर से हुई बहस - MP's debate with collector
अलीराजपुर में चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में आजाद की अष्टधातु की प्रतिमा पर काला पेंट देखकर बीजेपी कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए.
![चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर काला पेंट देख बीजेपी सांसद बैठे धरने पर, कलेक्टर से हुई बहस bjp-workers-on-protest-against-azads-statue-being-painted-black-in-alirajpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6229372-thumbnail-3x2-i.jpg)
बीजेपी का धरना प्रदर्शन
बीजेपी का धरना प्रदर्शन
वहीं इस बात को लेकर कलेक्टर और बीजेपी सांसद गुमानसिंह डामोर की बहस हो गई, जिसमें सांसद ने प्रतिमा पर काला पेंट करने वाले की जांच कर उस पर कार्रवाई करने की मांग की है. इस पर कलेक्टर ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच करने का आश्वासन दिया है.
वहीं धरना प्रदर्शन के दौरान श्रद्धांजलि कार्यक्रम के कार्ड में बीजेपी प्रतिनिधियों के नाम न होने पर भी बीजेपी कार्यकर्ता और कलेक्टर पर बीजेपी के जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा करने और आजाद का अपमान का आरोप भी लगाया.
Last Updated : Feb 28, 2020, 10:33 AM IST