मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनूपपुर: बॉर्डर सील होने के बावजूद छत्तीसगढ़ से लोगों की आवाजाही जारी - कोरोना संक्रमण

अनूपपुर में प्रदेश की सीमाएं सील होने के बावजूद कई प्राइवेट वाहन और मोटर साइकिल चालक हजारों की मात्रा में लोगों को छत्तीसगढ़ से एमपी में प्रवेश करा रहे हैं.

Border seal
बॉर्डर सील

By

Published : Apr 17, 2021, 6:07 PM IST

अनूपपुर।मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के कारण सरकार ने प्रदेश की सीमाओं को साल कर दिया है. जिसके तहत दूसरे प्रदेशों के लिए संचालित होने वाली बस सेवाओं को भी बंद कर दिया है. वहीं, प्रदेश की सीमाएं सील होने के बावजूद कई प्राइवेट वाहन और मोटर साइकिल चालक हजारों की मात्रा में लोगों को छत्तीसगढ़ से एमपी में प्रवेश करा रहे हैं.

बॉर्डर सील
  • कोराना जांच की कोई व्यवस्था नहीं

दूसरे प्रदेश से एमपी में आने वाले लोगों की जांच केवल थर्मल स्क्रीनिंग से सहारे है, इसके अलावा प्रशासन द्वारा कोई और व्यवस्था नहीं की गई है. बढ़ते कोरोना वायरस के बीच सरकार द्वारा जो पाबंदियां दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों के लिए लगाई गई हैं वह छत्तीसगढ़ से लगी प्रदेश की सामाओं पर नहीं दिखाई दे रही है. इस जगह पर कोरोना जांच के लिए कोई व्यवस्थाएं निर्धारित नहीं की गई हैं.

हमीदिया अस्पताल से 800 रेमडेसीविर इंजेक्शन चोरी, कांग्रेस ने 'कालाबाजारी' के लगाए आरोप

  • रोजाना 100 से अधिक मामले

गौरतलब है कि अनूपपुर जिले में कोरोना संक्रमण के रोजाना 100 से अधिक मामले सामने आ रहे है. जिले में वायरस के प्रकोप से अब तक 22 लोगों ने जान जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details