अलीराजपुर। मिशनरी बाल गृह के निरीक्षण में यहां कई गंभीर अनियमितताएं सामने आई है. बिना पंजीयन के ही यह बाल गृह 35 साल से चलता पाया गया. यहां 71 बालक-बालिकाएं मिले, जिनमें 59 नाबालिग हैं. अधिकांश बालिकाएं अनाथ हैं. संस्था के निरीक्षण में निरोध, सर्जिकल औजार आदि आपत्तिजनक चीजें भी पाई गई हैं. हर बच्चे के पास बाइबल भी मिली, जिससे अनाथ बच्चों का मतांतरण किए जाने की आशंका है. संस्था अध्यक्ष के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम का उल्लंघन करने पर एफआइआर दर्ज की गई है. बच्चों का मेडिकल कराकर उनके बयान भी दर्ज किए गए हैं. मामले की जानकारी मिलते ही हिंदूवादी संगठनों ने कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर यहां धरना दिया.
बिना पंजीयन चलाया जा रहा था गृह:राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य ओंकार सिंह, सोनम निनामा ने स्थानीय बाल कल्याण समिति अध्यक्ष व अफसरों के साथ सोमवार को जोबट के नर्मदा नगर में आदिवासी सहायता समिति द्वारा संचालित बाल गृह का निरीक्षण किया था. दल ने निरीक्षण में पाया कि संस्था का संचालन गैर कानूनी तरीके से किया जा रहा था. किशोर न्याय अधिनियम की धारा 42 के तहत बाल गृह पंजीयन के दस्तावेज मांगने पर समिति अध्यक्ष कल्पना डेनियल उपलब्ध नहीं करा पाई. समिति अध्यक्ष ने लिखकर दिया है कि बिना पंजीयन के ही बाल गृह चलाया जा रहा था. यहां 35 बालिकाएं मिलीं, जिनमें 30 नाबालिग हैं. अधिकांश बालिकाएं अनाथ हैं. एक अलग भवन में 36 बालक भी निवासरत मिले, जिनमें 29 नाबालिग हैं. साथ ही वृद्धाश्रम भी संचालित पाया गया, जिसमें 13 वृद्ध रह रहे हैं.
वार्डन कक्ष में निरोध के पैकेट मिले, मानव तस्करी की भी आशंका: निरीक्षण में हर बच्चे के पास बाइबल मिली है. आयोग सदस्य ने मतांतरण किए जाने की आशंका जाहिर की है. भीतर सर्जिकल औजार भी पाए गए, बाल गृह के वार्डन कक्ष में कंडोम के पैकेट भी मिले. जब संस्था प्रमुख से इसके संबंध में पूछा गया तो "उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की. बाल आयोग सदस्य ओंकार सिंह ने बताया कि "बच्चों को स्थानीय चर्च में प्रार्थना के लिए भी ले जाया जाता था. सभी के पास बाइबल भी मिली है. ऐसा लगता है कि यह संस्था लंबे समय से मतांतरण की गतिविधियां चला रही थी. बच्चों को कहां से लाया गया, यह भी पता लगाया जा रहा है. मामले में मानव तस्करी की भी आशंका है." महिला व बाल विकास विभाग के माध्यम से पुलिस को आवदेन देकर समिति अध्यक्ष के खिलाफ जेजे एक्ट के उल्लंघन की एफआईआर दर्ज कराई है.