अलीराजपुर। महज 13 साल की मासूम जो अभी गुड्डे-गुड़िया से खेलती है, 5वीं क्लास में पढ़ती है, मगर उसके साथ ऐसा कुछ हुआ कि अपना दर्द भी किसी से बंया नहीं कर सकी. बच्ची को समझ ही नहीं आया कि उसके साथ हो क्या गया? दरअसल, बच्ची के साथ उसके ही घर के पास रहने वाले एक युवक ने दरिंदगी को अंजाम दिया. युवक ने बच्ची के साथ रेप किया और उसके बाद उसे धमकाया कि वह इस बारे में किसी से नहीं बताए, अन्यथा बुरा होगा. मगर बात बहुत दिनों तक छिप ना सकी. बच्ची को 3 महीने से ज्यादा का गर्भ है. फिलहाल परिवार के लोगों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है और युवक ने भी अपना गुनाह कबूल कर लिया है. (Alirajpur Minor Rape Pregnancy Case)
क्या है मामला: बच्ची आश्रम में पढ़ाई करती है, एक्जाम के बाद से वह घर पर ही थी. इस दौरान उसके साथ गांव के ही एक नाबालिग युवक ने गंदी हरकत को अंजाम दिया. इस बात का तत्काल खुलासा नहीं हो सका. मगर बच्ची जब वापस पढ़ाई करने आश्रम और और उसकी तबियत खराब हुई तब आनन-फानन में चिकित्सक के पास ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने चेकअप के बाद खुलासा किया कि बच्ची को 3 महीने से ज्यादा का गर्भ है. लोग और परिजन इस खबर से हक्के-बक्के रह गए. (alirajpur crime news)