Alirajpur News: खुदाई में मिले सोने के सिक्के ग्रामीण ने जमीन में गाड़े, छीनकर ले गई पुलिस, ग्रामीणों ने थाने पर किया हंगामा
अलीराजपुर जिले के सोंडवा में एक ग्रामीण से सोने के सिक्के छीनने का आरोप पुलिस पर है. ग्रामीण ने ये सिक्के जमीन में गाड़ रखे थे, जो उसे खुदाई के दौरान मिले थे. इस मामले में पुलिस पर रोष जताते हुए बड़ी संख्या में ग्रामीण पुलिस थाने पहुंचे और हंगामा किया.
खुदाई में मिले सोने के सिक्के ग्रामीण ने जमीन में गाड़े, छीनकर ले गई पुलिस
By
Published : Jul 22, 2023, 7:31 PM IST
अलीराजपुर। जिले के सोंडवा क्षेत्र में लाखों रुपये कीमत के सोने के सिक्के मिलने के मामले से सनसनी फैल गई. इस मामले में पुलिस सवालों के घेरे में है. मामले के अनुसार 20 जुलाई को सोंडवा क्षेत्र में सैकड़ों सोने और चांदी के सिक्के ग्रामीण को खुदाई के दौरान मिले. इसकी सूचना पुलिस को लग गई. पुलिस पर ये सिक्के लूटने का आरोप लगा है. पुलिस अफसर मामले की जांच कर रहे हैं. मामला जिले के बेजड़ा गांव का है.
गुजरात में खुदाई के दौरान मिले :एक शख्स के पास सोने और चांदी के सिक्के थे. शख्स का कहना है कि ये सिक्के उसे गुजरात में मजदूरी के दौरान खुदाई के वक़्त मिले थे. इसी बीच उसने ये सिक्के अपने गांव लाकर ज़मीन में छुपा दिए. लेकिन दो दिन पूर्व एक कार से कुछ लोग आए और ज़मीन से सभी सिक्के निकाल कर ले गए. ग्रामीण का आरोप है कि सिक्के ले जाने वाले लोग पुलिसकर्मी थे और सभी सोंडवा थाने में पदस्थ हैं. ग्रामीण ने पुलिसकर्मियों के नाम भी सोंडवा थाने पर बताए हैं.
कुल 320 सिक्के :सूत्रों का कहना है कि ग्रामीण के पास करीब 320 सिक्के थे, जिसमे से 220 सिक्के सोंडवा पुलिस ने बरामद भी कर लिए. हालांकि आधिकारिक रूप से पुलिस इस मामले में जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कह रही है. अलीराजपुर एसडीओपी श्रद्धा सोनकर सोंडवा थाने पहुंची और जांच शुरू की. सोंडवा थाने के 3 से 4 पुलिसकर्मी इस मामले में संलिप्त बताये जा रहे हैं. एसडीओपी खुद इस मामले की जांच कर तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही हैं.
ग्रामीणों ने थाना घेरा :पुलिस ने एक आरोपी सहित तीन अन्य के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया. इस मामले में बेजड़ा व अन्य आसपास के गांव के ग्रामीण सोंडवा थाने पर बड़ी संख्या में इकठ्ठा हुए. ग्रामीणों ने दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखी. इलाके के युवा जनप्रतिनिधि और भाजपा पदाधिकारी जयपाल खरत ने इस पूरे मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच करने की मांग की है.