मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Alirajpur News: ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में 2 की मौत, घर में लगी आग से लाखों का नुकसान - Madhya Pradesh News

जोबट थाना क्षेत्र पर एक ट्रैक्टर और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं नानपुर राजावट गांव में अज्ञात कारणों के चलते एक घर में आग लग गई. इस आग के कारण घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

Alirajpur News
जोबट बाईपास पर ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर

By

Published : Apr 9, 2023, 1:48 PM IST

Updated : Apr 9, 2023, 5:09 PM IST

अलीराजपुर।जिले के जोबट थाना क्षेत्र पर एक ट्रैक्टर और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार जोबट बाईपास पर अरिहंत स्कूल के पास ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर हो गई. इस टक्कर में बाइक सवार प्रकाश पिता सोमला निवासी छोटी झिरी गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, उसकी 3 वर्षीय बच्ची सुनैना की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा नानपुर राजावट गांव के एक घर में आग लग जाने के लाखों का नुकसान हुआ है.

गांव में शोक की लहर छाईः हादसे की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विजय देवड़ा के साथ पुलिस मौके पर पहुंचे. गंभीर घायल को अस्पताल भेजा गया, जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद बड़वानी रेफर किया है. जहां घायल प्रकाश की भी रास्ते में ही मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है. इस हादसे के बाद गांव में शोक की लहर छा गई है. इस मामले को लेकर थाना प्रभारी विजय देवड़ा ने कहा कि पुलिस ने ट्रैक्टर और बाइक जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि चालक पर मामला दर्ज कर जांच शुरू दी है.

अज्ञात कारणों के चलते घर में लगी आगःवहीं, दूसरी ओर जिले के नानपुर राजावट गांव में अज्ञात कारणों के चलते एक घर में आग लग गई. इस आग के कारण घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. आग की खबर लगते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार "भुवान सिंह चौहान के घर में अचानक आग लगने से मकान में रखें घरेलू सामान व अनाज जलकर खाक हो गया, इससे लाखों का नुकसान हुआ है."

अज्ञात कारणों के चलते घर में लगी आग

सड़क हादसे से जुड़ी खबरें...

पीड़ित को आर्थिक सहायता का आश्वासन:आग लगने के बाद ग्रामीणों ने आग की सूचना फ्रायर ब्रिगेड को दी, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे फ्रायर ब्रिगेड ने घर में लगी आग पर काबू पाया. बता दें कि जब घर में आग लगी उस समय परिवार के 4 सदस्य मौजूद थे. मौके पर पहुंच पटवारी ने पंचनामा बनाकर कार्रवाई की, वहीं क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल द्वारा पीड़ित को आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया गया."

Last Updated : Apr 9, 2023, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details