अलीराजपुर।मध्य्प्रदेश के अलीराजपुर जिले में मृतक कैलाश बामनिया के परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए भील सेना संगठन जयस और भीम आर्मी ने कलेक्टर कार्यालय को घेरा है. भील की मूर्ति स्थान से कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकाल कर शासन-प्रशासन के खिलाफ नारे लगाये. करीब दो घंटे तक अपने परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए धूप में तख्ती लिए कलेक्टर कार्यालय के गेट पर बैठे रहे. मृतक कैलाश का 2 साल का मासूम बेटा भी है. करीब दो घंटे बाद प्रशासन की ओर से एसडीएम के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हो गया.
क्या था मामला: पिछले दिनों आलीराजपुर जिले के आजाद नगर थाने में पूछताछ के लिए लाये गये युवक कैलाश बामनिया की लाश संदिग्ध अवस्था में एक कुंए से मिली थी. मामला हत्या का लग रहा था. परिजन ने आजाद नगर पुलिस पर कैलाश की हत्या का आरोप लगाया था. मामले में आलीराजपुर एसपी ने आजाद नगर थाने के टीआई और वहां के स्टाफ को निलंबित कर पूरे मामले की मजिस्ट्रेट जांच करवाई गयी थी. लेकिन पीड़ित परिवार को कोई आर्थिक मदद या मुआवजा नहीं मिलने से नाराज आदिवासी समाज ने भील सेना संगठन, भीम आर्मी और जयस के कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर दिया.