मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अलीराजपुर जिले में शिक्षा विभाग में 20 करोड़ का घोटाला, संदिग्ध खातों में हुआ भुगतान - उज्जैन में 4 गायों की मौत

अलीराजपुर जिले में शिक्षा विभाग में फर्जी बिल की मदद से 20 करोड़ के घोटाले में 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में 135 संदिग्ध खातों में भुगतान किया गया. Alirajpur Scam of Rs 20 crore

Alirajpur news Scam of Rs 20 crore
अलिराजपुर जिले में शिक्षा विभाग में 20 करोड़ का घोटाला

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 27, 2023, 10:36 AM IST

अलीराजपुर।जिले के कट्ठीवाड़ा खंड शिक्षा कार्यालय में अफसर और बाबू पर 20 करोड़ के गबन के मामले में FIR दर्ज हुई है. दो खंड शिक्षा अधिकारी के साथ लेखपाल सहित तीन अन्य पर मामला दर्ज हुआ है. वरिष्ठ कोषालय अधिकारी डीडी मिश्रा के आवेदन पर मामला दर्ज हुआ. अफसर और बाबू ने मिलकर 135 खातों में संदिग्ध भुगतान किया था. जिन लोगों को भुगतान किया गया, उसमें लेखापाल के रिश्तेदार, पत्नी, पिता ससुराल वाले भी शामिल हैं. पेंशन, वेतन, एरियर और छात्रवृत्ति के नाम पर फर्जी भुगतान किया गया है. प्रकरण में चौंकाने वाले तथ्य सामने आया कि प्राथमिक शिक्षक को लेखपाल का चार्ज दे दिया गया. पिछले कई वर्षों से प्राथमिक शिक्षक लेखपाल बनाकर कार्य कर रहा था. Alirajpur Scam of Rs 20 crore

उज्जैन में 4 गायों की मौत :उज्जैन थाना माधव नगर क्षेत्र के सेठीनगर क्षेत्र में 4 गायों के साथ ही 1 सांड मृत अवस्था में पड़े मिले. रहवासियों ने पुलिस को सूचना दी. जांच रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि गायों के मरने का कारण क्या है. सेठीनगर निवासी हेमंत जैन ने बताया कि सुबह साथी का फोन आया कि गाय मरी पड़ी है. यहां देखा तो 4 गायें व एक सांड मरा पड़ा था. थाना माधवनगर से एसआई पवन वास्कले का कहना है कि गायों को नगर निगम ने उठवा लिया है. गायों का मरना प्रथन दृष्ट्या कुछ खाने से लग रहा है. बाकी जांच के बाद ही कहा जा सकता है. Alirajpur Scam of Rs 20 crore

ये खबरें भी पढ़ें...

छेड़छाड़ का केस दर्ज :इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ वर्ग विशेष के युवक ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. परिजनों के साथ आकर नाबालिग ने क्षेत्र में ही रहने वाले आरोपी जफर के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. नाबालिग ने जानकारी दी कि वह दुकान पर सामान खरीदने के लिए गई थी. तभी आरोपी ने लड़की को बेड टच किया और जब भाई-बहन ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की जाने लगी. एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक छेड़छाड़ सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. Alirajpur Scam of Rs 20 crore

ABOUT THE AUTHOR

...view details