अलीराजपुर।जिले के कट्ठीवाड़ा खंड शिक्षा कार्यालय में अफसर और बाबू पर 20 करोड़ के गबन के मामले में FIR दर्ज हुई है. दो खंड शिक्षा अधिकारी के साथ लेखपाल सहित तीन अन्य पर मामला दर्ज हुआ है. वरिष्ठ कोषालय अधिकारी डीडी मिश्रा के आवेदन पर मामला दर्ज हुआ. अफसर और बाबू ने मिलकर 135 खातों में संदिग्ध भुगतान किया था. जिन लोगों को भुगतान किया गया, उसमें लेखापाल के रिश्तेदार, पत्नी, पिता ससुराल वाले भी शामिल हैं. पेंशन, वेतन, एरियर और छात्रवृत्ति के नाम पर फर्जी भुगतान किया गया है. प्रकरण में चौंकाने वाले तथ्य सामने आया कि प्राथमिक शिक्षक को लेखपाल का चार्ज दे दिया गया. पिछले कई वर्षों से प्राथमिक शिक्षक लेखपाल बनाकर कार्य कर रहा था. Alirajpur Scam of Rs 20 crore
उज्जैन में 4 गायों की मौत :उज्जैन थाना माधव नगर क्षेत्र के सेठीनगर क्षेत्र में 4 गायों के साथ ही 1 सांड मृत अवस्था में पड़े मिले. रहवासियों ने पुलिस को सूचना दी. जांच रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि गायों के मरने का कारण क्या है. सेठीनगर निवासी हेमंत जैन ने बताया कि सुबह साथी का फोन आया कि गाय मरी पड़ी है. यहां देखा तो 4 गायें व एक सांड मरा पड़ा था. थाना माधवनगर से एसआई पवन वास्कले का कहना है कि गायों को नगर निगम ने उठवा लिया है. गायों का मरना प्रथन दृष्ट्या कुछ खाने से लग रहा है. बाकी जांच के बाद ही कहा जा सकता है. Alirajpur Scam of Rs 20 crore