मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Alirajpur News: सोने के सिक्के लूटने के मामले में आरोपी TI सहित चारों पुलिसकर्मियों का होगा नार्को ब्रेन मैपिंग टेस्ट - सिक्के बरामद करने की कोशिशें जारी

अलीराजपुर जिले के सोंडवा पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले एक गांव में सोने के सिक्के चुराने के मामले में आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है. इस मामले में आरोपी TI विजय देवड़ा सहित चारों पुलिसकर्मियों का नार्को ब्रेन मैपिंग टेस्ट होगा. बता दें कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद भी सोने के सिक्के बरामद नहीं हो सके हैं.

TI accused in case of looting gold coins
TI सहित चारों पुलिस कर्मियों का होगा नार्को ब्रेन मैपिंग टेस्ट

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 4, 2023, 4:34 PM IST

TI सहित चारों पुलिस कर्मियों का होगा नार्को ब्रेन मैपिंग टेस्ट

अलीराजपुर। सोंडवा पुलिस थाने के तत्कालीन टीआई सहित चारों पुलिसकर्मियों से सोने के सिक्के बरामद करने के प्रयास अभी तक सफल नहीं हो सके. बता दें कि अलीराजपुर जिले के एक गांव में ग्रामीण के घर में छुपे सोने के सिक्के लूटने के आरोप में पुलिस ने अपने विभाग के टीआई और 3 आरक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है. सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. ग्राम बेजड़ा दगड़ा फलिया से एक आदिवासी के घर से सोने के 240 सिक्के चुराने के आरोप में करीब एक माह से फरार चल रहे सोंडवा के पूर्व थाना प्रभारी विजय देवड़ा, आरक्षक सुरेश चौहान, राकेश डावर और आरक्षक विजेंद्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया.

सिक्के बरामद करने की कोशिशें जारी :एसपी राजेश व्यास का कहना है कि सोने के सिक्के बरामद करने के प्रयास जारी हैं. बता दें कि इसी शनिवार दोपहर को सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया था. इस मामले की शिकायत ग्रामीणों ने एसपी से की थी. ग्रामीण ने ये सिक्के जमीन में गाड़ रखे थे, जो उसे खुदाई के दौरान मिले थे. इस मामले में पुलिस पर रोष जताते हुए बड़ी संख्या में ग्रामीण पुलिस थाने पहुंचे थे और हंगामा किया था. मामला बीती 20 जुलाई का है. मामला गंभीर होने पर पुलिस अफसर ने इसकी जांच शुरू की. मजदूर ने पुलिस को बताया कि ये सिक्के उसे गुजरात में मजदूरी के दौरान खुदाई के वक़्त मिले थे. ग्रामीण का आरोप है कि सिक्के ले जाने वाले लोग सोंडवा पुलिस थाने के पुलिसकर्मी थे.

ये खबरें भी पढ़ें...

पुलिस कमिश्नर के नाम से धमकाया :इंदौर की चंदन नगर पुलिस ने भोपाल के एक युवक को पुलिस कमिश्नर के नाम पर थाना प्रभारी सहित अन्य लोगों को फोन लगाकर धमकाने के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी ने चंदन नगर थाना प्रभारी सहित कई थाना प्रभारियों को फोन किए. आरोपी ने चंदन नगर थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस कमिश्नर बनकर फोन किया और तुरंत थाने पहुंचने को कहा. देर रात तक कमिश्नर के थाने नहीं पहुंचने के बाद मामले का खुलासा हुआ. नंबर की जानकारी निकालकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. नंबर को जब सर्च किया तो वह एक ओम सोनी नामक व्यक्ति का निकला. इस मामले में डीसीपी निमिष अग्रवाल का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details