मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Alirajpur News: Congress ने की CM शिवराज सिंह चौहान का घेराव करने की घोषणा, नल-जल योजना में भ्रष्टाचार का आरोप - नल जल योजना में भ्रष्टाचार का आरोप

अलीराजपुर जिले में 29 सितंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का दौरा है. कांग्रेस ने सीएम शिवराज का घेराव करने की घोषणा की है. कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर नल-जल योजना में करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं लेकिन सरकार ने कोई मदद नहीं की.

Alirajpur News
Congress ने की CM शिवराज सिंह चौहान का घेराव करने की घोषणा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 28, 2023, 1:57 PM IST

अलीराजपुर।जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल, विधायक मुकेश पटेल एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर ने संयुक्त रूप से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि भाजपा सरकार विभिन्न योजनाओं एवं मदों में 50 प्रतिशत कमीशन के दम पर चल रही है. भ्रष्टाचार और घोटालो से आदिवासी बाहुल्य अलीराजपुर जिला भी अछूता नहीं है. यहां सरकार ओर भाजपा नेताओं के संरक्षण में विभिन्न विभागों में भ्रष्टाचार रूपी जमकर गंगा बह रही है. पीएचई विभाग द्वारा जिले में संचालित नल-जल योजना में भारी भ्रष्टाचार चल रहा है.

किसानों की फसलें नष्ट :जिले मे नल-जल योजना बदहाल है. इसकी उच्च स्तर से जांच की जानी चाहिए. नर्मदा माइक्रो उद्धवहन सिंचाई लिंक परियोजना में जिले के कई ग्राम छकतला, कट्ठिवाडा, सेजावाड़ा, सोरवा, फुलमाल, चांदपुर क्षेत्र लाभ से वंचित हैं. इन ग्रामों के लोगों के साथ भाजपा की सरकार ने सौतेला व्यवहार किया है. प्रदेश की भाजपा सरकार ने इन ग्रामों को नर्मदा उद्धवहन सिचाई लिंक परियोजना से नहीं जोड़ा तो कांग्रेस ग्रामीणों को साथ लेकर सड़कों पर उतरकर महाआंदोलन करेंगे. नेताओं ने बताया कि विगत माह जिले में बारिश की लंबी खेंच के चलते किसानो की फैसले नष्ट हो गईं. लेकिन परियोजना का पानी खेतो मे छोड़ना जरूरी नहीं समझा.

ये खबरें भी पढ़ें...

घेराव कर सौंपेंगे ज्ञापन :कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जिले की विभिन्न समस्याओं और भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलीराजपुर आगमन पर घेराव कर इस गंभीर मामले से अवगत कराएंगे. इसकी रणनीति को लेकर जिला कांग्रेस द्वारा बैठक रखी गई. इसमें जिलेभर के पंच-सरपंच, जनपद सदस्य, नेता ओर कार्यकर्तागण शामिल हुए. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जिले अपराध चरम सीमा पर चल रहे हैं. लेकिन सीएम शिवराज की तरफ से कोई निर्देश जिला पुलिस को जारी नहीं किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details