मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Alirajpur News: उदयगढ़ में मुख्यमंत्री कन्या विवाह सम्पन्न, 171 जोड़ों की हुई शादी - उदयगढ़ में मुख्यमंत्री कन्या विवाह

उदयगढ़ में मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हो गया, जिसमें में 171 जोड़ों की शादी कराई गई. ये कार्यक्रम थाना परिसर के पास ग्राउंड में आयोजित किया गया.

Alirajpur News
उदयगढ़ में मुख्यमंत्री कन्या विवाह सम्पन्न

By

Published : Apr 28, 2023, 10:36 PM IST

अलीराजपुर।उदयगढ़ में मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसमें 171 जोड़ों की शादी कराई गई. ये कार्यक्रम थाना परिसर के पास ग्राउंड में आयोजित किया गया. इस अवसर पर वन विकास निगम के अध्यक्ष माधोसिंह डावर ने संबोधित करते कहा कि प्रदेश सरकार गरीब बेटे-बेटियों के लिए मुख्यमंत्री विवाह योजना लेकर आई है, जिसमें नव युगल को 49 हजार के चेक प्रदान किये जा रहे हैं. नव विवाहित अपनी स्वेच्छा अनुसार सामग्री क्रय कर सकते हैं. विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत ने केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक इनका लाभ लेने की बात कही है. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नागर सिंह चौहान ने सम्बोधित कर नव युगल दम्पति को आशीर्वाद दिया. इसके बाद नव युगल जोड़ो को 49-49 हजार के चेक वितरित किए गये.

अलीराजपुर में भारी बारिश

तेज बारिश के कारण बिजली आपूर्ति ठपःवहीं, अलीराजपुर के विभिन्न गांवों में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश हो रही है. बारिश होने से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है. आपको बता दें कि नानपुर थाना परिसर के समीप दुकान पर एक पेड़ गिर गया है, हालांकि, इससे कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं जोबट के साथ अन्य कई गांवों में शुक्रवार दोपहर में बारिश हुई, जिसमें जोबत के उंडारी रोड पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित हुआ है. कई अन्य जगहों पर पेड़ गिरने की सूचना भी मिल रही है.

अलीराजपुर में भारी बारिश

ये भी पढ़ें :-

सड़क पर गिरे बिजली के तार:जोबत में मंगलम होटल के समीप बिजली के तारों पर पेड़ की टहनियों के गिर गईं. इससे बिजली के तार टूटकर सड़क पर गिर गये. शहर में कई घंटों तक बिजली आपूर्ति ठप हो गई. बिजली विभाग ने मौके पर पहुंचकर सड़क पर गिरे तारों को हटाया और मार्ग को चालू कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details