अलीराजपुर। जिले में सोंडवा विकासखंड के ग्राम बेजड़ा 19 जुलाई को एक मजदूर के घर में जमीन में दबे सोने के सिक्के पुलिसकर्मियों ने हड़प लिए थे. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से की थी. अब थाना स्तर से शिकायत वापस लेने के लिए फरियादी महिलाओं से जबरदस्ती स्टाम्प पर अंगूठे लगवाने का मामला सामने आया है. इसकी जानकारी जब ग्रामीणों को लगी तो वे पुलिस थाने पहुंच गए और हंगामा किया. इस मामले में पुलिस ने सरपंच पति सहित चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.
कुल 240 सिक्के हड़पे :बता दें कि अलीराजपुर जिले के बैजड़ा उबला दगड़ा फलिया में रहने वाली रमकुबाई के घर से 220 सोने के सिक्के और उसकी जेठ बहु बजारी के 20 सिक्के चोरी होने की शिकायत की गई थी. इसके बाद फरियादियों पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है. शिकायत के अनुसार 18 अगस्त को सुबह 7 बजे मकना पिता सजान, भायला पिता रतनीया निवासी बैजडा अपनी मोटर सायकल से फरियादी के घर आए बंशी व जेठ की बहु बजारी पति राजला के घर आकर बोले कि अलीराजपुर कोर्ट में बयान होने हैं.