अलीराजपुर। कोरोना महामारी के चलते देश में सबकी कमर टूट सी गई है और इसका सबसे ज्यादा असर गरीब और दिहाड़ी मजदूर के परिवारों को हुआ है. इसी कारण लॉकडाउन में जरूरतमंदों को खाना खिलाने के लिए अलीराजपुर का व्यापारी संघ आया है, जो जिले में फंसे दिहाड़ी मजदूरों और उनके परिवारों को खाना खिला रहा है.
परोपकारः किराना व्यापारी संघ बांट रहा जरुरतमंदों को खाना - किराना व्यापारी संघ बांट जरुरतमंदों को खाना
कोरोना संकट के कारण लगे लॉकडाउन में जरूरतमंदों को खाना खिलाने के लिए अलीराजपुर का व्यापारी संघ सामने आया है, जो जिले में फंसे दिहाड़ी मजदूरों और उनके परिवारों को खाना खिला रहा है.
![परोपकारः किराना व्यापारी संघ बांट रहा जरुरतमंदों को खाना Alirajpur Grocery Dealers Association is distributing food to the needy](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6715011-thumbnail-3x2-pic.jpg)
किराना व्यापारी संघ बांट जरुरतमंदों को खाना
किराना व्यापारी संघ बांट जरुरतमंदों को खाना
व्यापारी संघ लॉकडाउन शुरु होने से लेकर अबतक इन गरीब परिवारों को भोजन मुहैया करवा रहा है. व्यापारी संघ के सदस्यों ने बताया की रोज सुबह से गरीबों के भोजन की व्यवस्था में जुट जाते हैं और रोज लगभग 2 हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था करत देते हैं, जिसमें 15 से 20 हजार का खर्चा आता है.