अलीराजपुर।जिले में पानी के लिए बिछाई गई पाइप लाइन किसानों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. पाइप लाइन की वजह से एक ही दिन में किसानों की फसल और जमीन बर्बाद हो गई. एल एंड टी कंपनी की लापरवाही की वजह से ये फसल खराब हो गई है. पाइप लाइन से अचानक निकले पानी के कारण खेत की मिट्टी और फसल दोनों बह गई, साथ ही जमीन में गड्ढे भी हो गए हैं. अब इस वजह से किसान काफी परेशान और निराश नजर आ रहे हैं.
कर्ज से डूबे किसान: जिले के नानपुर के मोरासा ग्राम पंचायत में एल एंड टी कंपनी के द्वारा बिछाई गई पाइप लाइन का मेंटेनेंस सही ढंग से नहीं किया गया जा रहा है. इस वजह से किसानों की फसल बर्बाद हो रही है. पीड़ित किसानों ने बताया कि, 9 जनवरी को अचानक पाइप से पानी लगभग 100 से डेढ़ सौ फीट ऊंचा निकल गया था, जिससे किसान के खेत में बोया हुआ चना, गेहूं और सब्जी पूरी तरह बर्बाद हो गया. दूसरी और कर्ज के पैसे लेकर किसानों ने खुद से खेती की थी, मोटर बह गया था, जिससे किसानों की बची फसल भी नष्ट हो जाएगी.