मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Alirajpur Collector ने किया पुनर्वास स्थल का किया निरीक्षण - ALIRAJPUR COLLECTOR SURBHI GUPTA

अलीराजपुर जिला कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने शनिवार 29 मई को ककराना पुनर्वास स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही आवश्यक सुविधाओं के लिए अधिकारीयों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.

Collector Surabhi Gupta inspecting the rehabilitation inspection
पुनर्वास निरीक्षण का निरीक्षण करते कलेक्टर सुरभि गुप्ता

By

Published : May 30, 2021, 6:46 PM IST

अलीराजपुर। जिला कलेक्टर सुरभि गुप्ता, पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी ने ककराना स्थित पुनर्वास स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने ककराना में बेक वॉटर में लाइफ सेविंग मोटर बोट का परिचालन भी देखा. इस अवसर पर उन्होंने वर्षाकाल में पुनर्वास केन्द्र और डूब प्रभावित क्षेत्रों हेतु अधिकारियों को आवयक व्यवस्थाओं के संबंधित दिशा निर्देश दिए. कलेक्टर गुप्ता ने पुनर्वास स्थल पर समुचित सफाई व्यवस्था, पेयजल, विद्युत, सुविधाघर जैसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

रेस्क्यू बोट परिचालन का लिया जायजा

जिला कलेक्टर ने ककराना में बेक वाटर क्षेत्र की स्थिति का जायजा लेते हुए वर्षाकाल और बेक वाटर के भराव की समीक्षा की. बैक वाटर क्षेत्र में होमगार्ड की रैक्यू टीम की तैनाती और सुरक्षा प्रबंधों संबंधित निर्देश देते हुए बैक वाटर में होमगार्ड की पेट्रोलिंग, रेस्क्यू बोट (RESQUE BOAT) के परिचालन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही रैक्यू टीम के पास आवश्यक सुरक्षा प्रबंधों की स्थिति का हाल जाना. इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री देवकीनंदन सिंह, तहसीलदार कैला सस्तिया, होमगार्ड कमांडेड गुलाबसिंह, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details