मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अलीराजपुर में अवैध शराब पर नजर रखेगी भील सेना - भील सेना

आलीराजपुर जिले में शराब माफिया पर भील सेना की नजर रहेगी. अवैध शराब माफिया की गाड़ियों को रोकेगी. भील सेना अवैध शराब की सूचना देने के लिए सोशल मीडिया पर मोबाइल नंबर जारी किया है. आबकारी विभाग कार्रवाई नहीं करेगा तो पुलिस को सूचना देकर अवैध शराब को भील सेना पकड़ेगी.

Etv Bharat
अलीराजपुर में अवैध शराब पर नजर रखेगी भील सेना

By

Published : Apr 23, 2023, 8:48 PM IST

आलीराजपुर।अवैध शराब माफियाओं पर भील सेना ने पहरा लगा दिया है. शराब दुकानों का सींडीकेट पर ठेका मिला है. धार जिले की दूकानों से आलीराजपुर जिले में अवैध शराब पहुंचा रहे है. आबकारी विभाग इन अवैध शराब माफिया पर कार्रवाई नहीं करता है. भील सेना संगठन और आदिवासी समाज के युवा आलीराजपुर जिले की सीमाओं पर पहरा देकर इनकी गाड़ियों को पकड़ेंगे और पुलिस के हवाले करेंगे.

प्रदेश सरकार पर साधा निशाना:भील सेना के टाइगर शंकर बामनिया ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि "सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेश को अवैध शराब माफियाओं से मुक्त करने की बात करते है. आदिवासी बाहुल्य जिले अलीराजपुर में आदिवासियों शराब के नशे में धकेला जा रहा है, लेकिन यहां का प्रशासन उसे रोकने में नाकाम साबित हो रहा है. पिछले दिनों आलीराजपुर नगर के सिनेमा चौराहा पर अग्रेंजी शराब दूकान के पास में ही मात्र 30 रुपये के लिए शराब के नशे में एक युवक ने दूसरे युवक की हत्या कर दी. ऐसे ही जिले के चांदपूर में शादी समारोह में मामूली बात को लेकर शराब के नशे में काका ने भतीजे की हत्या कर दी. ये सारे विवाद की जड़ शराब है."

ये भी खबरें पढ़ें...

आबकारी विभाग पर आरोप:उन्होंने कहा कि "जिले में कोई अप्रिय घटना ना घटे, उसको ध्यान में रखते हुए जिले के नये पूलिस अधीक्षक इन शराब माफिया पर कार्रवाई करें. क्योंकि आबकारी विभाग के अधिकारी इन शराब माफिया को खुला संरक्षण दे रहे हैं. जिसका फायदा ये शराब माफिया उठा रहे हैं. जिले की पुलिस लाखों रुपये की अवैध शराब पकड़ रही है, लेकिन आबकारी विभाग नींद में सोया है. इस जिले में आबकारी अधिकारी पदस्थ है. तब से लेकर आज तक अवैध शराब की कोई गाड़ी नहीं पकड़ी गई. सिर्फ शराब माफियाओं से रिश्वत लेकर आबकारी अधिकारी अपना घर भर रहे हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details