आलीराजपुर।अवैध शराब माफियाओं पर भील सेना ने पहरा लगा दिया है. शराब दुकानों का सींडीकेट पर ठेका मिला है. धार जिले की दूकानों से आलीराजपुर जिले में अवैध शराब पहुंचा रहे है. आबकारी विभाग इन अवैध शराब माफिया पर कार्रवाई नहीं करता है. भील सेना संगठन और आदिवासी समाज के युवा आलीराजपुर जिले की सीमाओं पर पहरा देकर इनकी गाड़ियों को पकड़ेंगे और पुलिस के हवाले करेंगे.
प्रदेश सरकार पर साधा निशाना:भील सेना के टाइगर शंकर बामनिया ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि "सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेश को अवैध शराब माफियाओं से मुक्त करने की बात करते है. आदिवासी बाहुल्य जिले अलीराजपुर में आदिवासियों शराब के नशे में धकेला जा रहा है, लेकिन यहां का प्रशासन उसे रोकने में नाकाम साबित हो रहा है. पिछले दिनों आलीराजपुर नगर के सिनेमा चौराहा पर अग्रेंजी शराब दूकान के पास में ही मात्र 30 रुपये के लिए शराब के नशे में एक युवक ने दूसरे युवक की हत्या कर दी. ऐसे ही जिले के चांदपूर में शादी समारोह में मामूली बात को लेकर शराब के नशे में काका ने भतीजे की हत्या कर दी. ये सारे विवाद की जड़ शराब है."