मध्य प्रदेश

madhya pradesh

चुनाव के बाद परिवार के साथ रिलैक्स करते दिखे कांग्रेस प्रत्याशी महेश पटेल, जीत का किया दावा

By

Published : Oct 31, 2021, 1:49 PM IST

मध्य प्रदेश में उपचुनाव की सरगर्मी थम चुकी है. अब नेता परिवार के साथ समय बीता कर चुनावी थकान खत्म कर रहे हैं. कुछ ऐसे ही रिलैक्स मूड में नजर आये जोबट विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी महेश पटेल, जो अपने पुराने खानदानी घर में दीपावली की तैयारियों में जुटे हुए हैं.

After election Congress candidate Mahesh Patel was seen relaxing with family
चुनाव के बाद परिवार के साथ रिलैक्स करते दिखे कांग्रेस प्रत्याशी महेश पटेल

अलिराजपुर।मध्य प्रदेश में उपचुनाव की सरगर्मी थम चुकी है. अब नेता परिवार के साथ समय बीता कर चुनावी थकान खत्म कर रहे हैं. कुछ ऐसे ही रिलैक्स मूड में नजर आये जोबट विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी महेश पटेल, जो अपने पुराने खानदानी घर में दीपावली की तैयारियों में जुटे हुए हैं.

चुनाव के बाद परिवार के साथ रिलैक्स करते दिखे कांग्रेस प्रत्याशी महेश पटेल

MP By-Election Opinion Poll: खंडवा पर भाजपा मजबूत, कांग्रेस कब्जा सकती है दो सीटें! धनतेरस पर खुलेगी किस्मत

परिवार के साथ क्वालिटी टाइम

करीब एक महीने से राजनीति और उपचुनाव की तैयारियों में व्यस्त रहने के बाद जोबट विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी महेश पटेल इन दिनों अपने परिवार के साथ समय गुजार कर अपनी थकान मिटा रहे हैं. राजनीति से दूर महेश पटेल इन दिनों अपनी गौशाला, बगीचे -खेतों के बीच समय बीता रहे हैं. रिलैक्स मूड के बीच भी उन्होंने अपनी जीत का दावा किया. महेश पटेल ने कहा कि वह भारी मतों से विजय होंगे.

नतीजों का इंतजार

भले ही नेताजी चुनावी थकान मिटा रहे हैं. लेकिन बाकी राजनेताओं की तरह इन्हें भी चुनाव के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. बता दें कि मध्य प्रदेश की एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को वोटिंग हुई है. 2 नवंबर को इस उपचुनाव का रिजल्ट आयेगा. इस दिन ही तय होगा कि प्रत्याशियों के दावे कितने सही साबित होते हैं और किसके सिर पर जीत का ताज सजेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details