मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अलीराजपुर जिला जेल में कोरोना विस्फोट, 23 कैदी सहित एक जेल प्रहरी कोरोना पॉजिटिव - Alirajpur Corona News

अलीराजपुर जिले में कोरोना लगातार फैल रहा है, जिसके चलते बुधवार सुबह आई सैंपल रिपोर्ट में अलीराजपुर जिला जेल में 23 कैदी और एक जेल प्रहरी सहित 24 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद अतिरिक्त डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा इनका जेल में इलाज किया जा रहा है.

Alirajpur
Alirajpur

By

Published : Aug 12, 2020, 3:04 PM IST

अलीराजपुर। मध्यप्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र के आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले में कोरोना वायरस अब अपना असर दिखा रहा है. हाल ही में बुधवार सुबह आई रिपोर्ट से जिला जेल में हड़कंप मच गया, क्योंकि इस रिपोर्ट में 23 कैदी ओर 1 जेल प्रहरी पॉजिटिव पाए गए हैं.

स्वास्थ विभाग को अंदेशा है कि बड़वानी और खरगोन जेल से लाए गए कैदियों से संक्रमण फैला है. जिला जेल में स्पेशल बैरक बनाकर संक्रमित कैदियों का इलाज करने का फैसला लिया गया है. जिला जेल को अतिरिक्त डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ भी दिए जा रहे हैं.

स्वास्थ विभाग के अनुसार अभी तक 265 केस अलीराजपुर जिले में पॉजिटिव पाए गए हैं और 100 से ज्यादा केस एक्टिव हैं और इस दौरान संक्रमण से 2 की मौत हुई है. वहीं रिकवरी रेट 70 प्रतिशत है. प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि जरूरी काम से ही घर से बाहर निकले और मास्क जरूर लगाए. साथ ही सेनिटाइजर का उपयोग जरूर करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details