अलीराजपुर। राजस्थान के कोटा में फंसे जिले के 11 बच्चों को वापस बुला लिया गया है. दरसल अलीराजपुर जिले के लगभग 11 छात्र लॉकडाउन के दौरान फंस गए थे, जिन्हें वापस बुलाने के लिए मांग की जा रही थी. जिसके बाद मध्य प्रदेश सरकार ने अहम फैसला लेते हुए फंसे हुए छात्रों को वापस अपने क्षेत्रों में लाने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए. जिसके बाद अलीराजपुर जिले से प्रशासन ने राजस्थान के कोटा में टीम भेजकर 11 छात्रों को वापस बुला लिया है.
कोटा में फंसे अलीराजपुर के 11 छात्रों को लाया गया वापस - छात्रों को किया क्वारेंटाइन
अलीराजपुर के 11 छात्रों को कोटा से वापस बुला लिया गया है, दरसल यह सभी छात्र वहां पढ़ाई करते हैं और लॉकडाउन के दौरान फंस गए थे. जिसके बाद मध्यप्रदेश सरकार ने कोटा में फंसे सभी छात्रों को बुलवा लिया है.
कोटा में फंसे अलीराजपुर के 11 छात्रों को लाया गया वापस
प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद जिला प्रशासन की ओर से टीम भेजी गई थी, जो कोटा में फंसे हुए छात्रों को लेकर आई है. इन सभी 11 छात्रों की सबसे पहले जिला पंचायत भवन में सोशल डिस्टेंसिंग से बैठा कर स्क्रीनिंग की गई. उसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन सभी छात्रों को निर्देश दिए कि यह होम क्वॉरेंटाइन पर रहेंगे, और किसी से भी मिलना जुलना नहीं करेंगें. वहीं अपने-अपने घर वापस लौट कर सभी छात्र काफी खुश हैं.