अलीराजपुर। जिला अस्पताल में 10 बिस्तरों का आईसीयू वार्ड बनकर पूरी तरह से तैयार हो गया है. जो कि जिला वासियों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी बड़ी सौगात है. आईसीयू वार्ड बनने से जिले वासियों को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. साथ ही अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित इस आईसीयू वार्ड की सुविधा से जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर और सुदृढ़ होंगी.
अलीराजपुर: जिलेवासियों को मिली बड़ी सौगात, 10 बिस्तरों का ICU वार्ड बनकर तैयार - अलीराजपुर
अलीराजपुर के जिला अस्पताल में 10 बिस्तरों का आईसीयू वार्ड बनकर पूरी तरह से तैयार हो गया है. आईसीयू वार्ड बनने से जिले वासियों को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.
प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के प्रयासों से जिला चिकित्सालय अलीराजपुर में आईसीयू वार्ड बनकर तैयार हो चुका है. आईसीयू वार्ड की सुविधा मिलने से मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य की सुविधा आसानी और सहजता से उपलब्ध होगी. आईसीयू की सुविधा नहीं होने पर मरीजों को पहले बडौदा, दाहोद, इन्दौर सहित दूसरे स्थानों पर इलाज के लिए ले जाना पड़ रहा था, लेकिन जिला अस्पताल अलीराजपुर में आईसीयू की सुविधा मिलने से गंभीर हालत के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं स्थानीय स्तर पर ही आसानी से उपलब्ध होगी.
वहीं इस बारे में सिविल सर्जन डॉ. केसी गुप्ता ने कहा कि जिला अस्पताल में अत्याधुनिक मशीनों से लैस आईसीयू वार्ड बनकर तैयार हो चुका है. उन्होंने कहा कि आईसीयू वार्ड में 10 बिस्तरों का वार्ड, अलग से स्टॉप रूम, शौचालय, बाथरूम बना हुआ है. वहीं कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने कहा कि जिला अस्पताल में आईसीयू वार्ड की आवश्यकता लंबे समय से थी. लगातार प्रयासों से आईसीयू वार्ड बनकर पूरी तरह से तैयार है. अलीराजपुर जिले के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर यह एक सौगात है. उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में नव निर्मित आईसीयू वार्ड सर्व सुविधा युक्त बनाया गया है. आईसीयू वार्ड की सुविधा होने से जिले में स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर ढंग से क्रियान्वित करने में सहायता मिलेगी.